देहरादून – गढ़वाल रेंज के आईजी अभिनव कुमार आज कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गढ़वाल मंडल में आने वाले सभी 7 जिलों के कप्तानों के साथ एक बैठक की, अपराध समीक्षा बैठक में सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी अपने जिले के टॉप टेन बदमाशों की सूची बनाएं और उन पर गुंडा ऐक्ट, गैंगस्टर ऐक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई करें.
अभिनव कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि इन अपराधियों को सरंक्षण देने वाले लोगों की पहचान कर उन पर भी ऐक्शन लिया जाए, उन्होंने कहा साइबर क्राइम पर पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए और साइबर क्राइम से पीड़ित लोगों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए, और उनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
याद रहे गढ़वाल रेंज में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी-गढ़वाल, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले आते हैं.