ambani family donated 5 crore rupees to char dham yatra of uttarakhand

कोरोना से हुए आर्थिक नुकसान के कारण अंबानी परिवार ने चारधाम बोर्ड को दान किए पांच करोड़ रुपये:

देहरादून – कोविड-19 महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरी मार पड़ी है, देश का पर्यटन उद्योग बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है, पहाड़ी क्षेत्रों के जो इलाके पर्यटन पर निर्भर थे, उनके हालात बेहद खराब हैं जिसमे चारधाम यात्रा भी शामिल है टूरिस्ट नहीं आने से चारधाम बोर्ड को भी काफी नुकसान हुआ, इस नुकसान की भरपाई के लिए अंबानी परिवार आगे आया है और उसने चारधाम बोर्ड को 5 करोड़ रुपये दान दिए हैं.

रिलायंस ग्रुप के मुखिया मुकेश अंबानी के बेटे और श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य अनंत अंबानी ने कोरोना काल में खराब आर्थिक हालात को देखते हुए चारधाम बोर्ड को पांच करोड़ रुपये की धनराशि दी है, बता दें कि मुकेश अंबानी और उनके परिवार के अन्य सदस्य अक्सर चार धामों के दर्शन करने आते हैं, पहले भी अम्बानी परिवार ने करोड़ों रुपये का दान इन धामों दिया है, बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी कर दान के लिए अंबानी परिवार का आभार व्यक्त किया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *