वॉशिंगटन – कोरोना महामारी से जानी और माली तौर पर तबाह पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर आयी है, अमेरिकी दवा कंपनी Pfizer की कोरोना वैक्सीन के ताजा क्लीनिकल ट्रायल में वैक्सीन 90 प्रतिशत असरदार पाई गई है जो उम्मीद से भी बेहतर साबित हुई है, इतना ही नहीं, समझा जा रहा है अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसी माह के अंत तक कंपनी को अपनी वैक्सीन को बेचने की मंजूरी मिल सकती है, वैश्विक महामारी के इस भयनक प्रकोप को रोकने के लिहाज से यह निश्चिति तौर पर बहुत ही उत्साहबवर्धक खबर है, अमेरिकी कंपनी Pfizer अपने जर्मन पार्टनर कंपनी BioNTech के साथ कोरोना की वैक्सीन का निर्माण कर रही है.
Pfizer ने सोमवार को बताया कि उसकी यह वैक्सीन ट्रायल के दौरान 94 संक्रमितों में 90 प्रतिशत कारगर पाई गई है, इन संक्रमितों में कोविड-19 के कम से कम 1 लक्षण जरूर पाए गए थे, अभी वैक्सीन ट्रायल के ही चरण में है लेकिन वैक्सीन के नतीजे उत्साहवरफक हैं और उम्मीद जगा रहे हैं, समझा जा रहा है कि जल्द ही पूरे विश्व में इसके उपयोग का किया जा सकेगा, कोरोना महामारी से दुनियाभर में अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और किसी ऐसी वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो उनको इस भयानक त्रासदी से निजात दिला सकें.
Pfizer की यह घोषणा ऐसे वक्त में बेहद महत्त्व रखती है जबकि पूरे विश्व में कोरोना मरीजों की संख्या लगभग 5 करोड़ से अधिक हो चुकी है, और अब तक 12,65,000 हो चुकी है, पूरा विश्व कराह रहा है अब बेसब्री से इससे बाहर आना चाह रहा है.