नई दिल्ली – भारत के लिए इस कोरोना संकट के बीच एक बड़ी चिंताजनक खबर आयी है, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अगले पांच साल में कैंसर के मामले 12% बढ़ जाएंगे, अभी देश में कैंसर के 13.9 लाख केस हैं जो 2025 तक बढ़कर 15.7 लाख तक पहुँच जाएंगे.
इस रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 तक पुरुषों में 6.8 लाख केस और 2025 तक 7.6 लाख तक होने का अनुमान है, वहीं महिलाओं का आंकड़ा 2020 में 7.1 लाख और 2025 तक 8 लाख केस होने का अनुमान है.
आंकड़ों के अनुसार देशभर में सबसे ज्यादा मामले तम्बाखू खाने से से जुड़े हैं जो करीब 27 फीसदी हैं, उसके बाद बाद पाचन तंत्र से सम्बंधित जो 19.7 फीसदी हैं, भारत के उत्तर पूर्व क्षेत्रों में तम्बाकू सम्बंधित मामले सबसे ज्यादा हैं, सबसे बुरी हालत अरुणाचल प्रदेश में है जहां 74 साल की उम्र के हर चार में से एक व्यक्ति कैंसर पीड़ित है या होने के आसार है.