नई दिल्ली – CBSE Board द्वारा आयोजित कक्षा 10th और 12th की परीक्षाओं की घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर घोषित की है. निशंक ने बताया कि 10वीं व 12वीं के लिए CBSE Board की परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होंगी और 10 जून 2021 तक समाप्त हो जाएंगी, प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से शुरू की जाएंगी, परीक्षा परिणाम की घोषणा 15 जुलाई 2021 तक की जाएगी.
आज CBSE अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर परीक्षा के आयोजन की ये डेटशीट्स अपलोड कर देगा, छात्र वहां से भी इसको डाउनलोड कर सकते हैं, किस विषय की परीक्षा किस तारीख को ली जाएगी यह अभी निश्चित नहीं किया गया है, सम्भवता CBSE शीघ्र ही दोनों कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा की विस्तृत डेटशीट जारी करेगा.
कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए विशेष हालातों के कारण इस बार CBSE ने दोनों कक्षाओं के लिए 30 फीसदी पादयक्रम कम कर दिया है, घटाए गए पादयक्रम पर ही बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी, इसके अलावा बोर्ड ने पेपर पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं.