MG Motor Hector Halol

एमजी मोटर ने गुजरात के हलोल में शुरू किया हेक्टर प्लस का उत्पादन, जुलाई में करेगी पेश:

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी मोरिस गरिजेस जिसको एमजी मोटर के नाम से जाना जाता है इसकी भारत में स्थित कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने अपने गुजरात के हलोल संयंत्र में हेक्टर प्लस का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है, कंपनी ने यह उत्पादन इस जुलाई से भारतीय बाजार में उतरने के तहत लिया है, यह भारत में कंपनी की दूसरी पेशकश है.

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि हेक्टर प्लस को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में दर्शाया गया था, कंपनी इसकी बिक्री जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया है. यह कंपनी के पहले के हेक्टर मॉडल से अलग होगा, इसमें कंपनी ने बीच में ‘‘कैप्टन सीट’’ दी है, साथ ही कार में पीछे की तरफ पारिवारिक जरूरतों को देखते हुए एक सीट दी गयी है इसके अलावा हेडलैंप, आगे और पीछे के बंपर समेत कई अन्य फीचर में बदलाव किया गया है, कंपनी के मुख्य संयंत्र अधिकारी मनीष मानेक ने कहा कि हेक्टर प्लस को भारतीय पारिवारिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *