ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक एआर रहमान ने भी सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड की माफियागिरी पर उंगली उठाई है, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वहां एक गैंग है जो उनके बारे में अफवाहें फैला रहा है, उनके बारे में ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं कि बॉलिवुड इंडस्ट्री में उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है, याद रहे कि एआर रहमान ने सुशांत सिंह राजपूत की लास्ट फिल्म ‘दिल बेचारा’ का म्यूजिक कंपोज किया है.
एआर रहमान ने रेडियो मिर्ची से बातचीत में कहा, ‘मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है जो गलतफहमी के चलते गलत खबरें फैला रहा है। मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए थे और मैंने उन्हें दो दिन में गाना तैयार करके दिया,’ ‘दिल बेचारा’ के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने मुझसे कहा, ‘सर न जाने कितने लोगों ने कहा कि एआर रहमान के पास मत जाइए और उन्होंने मुझे कहानियों पर कहानियां सुनाई.’
एआर रहमान ने कहा, ‘मैंने मुकेश छाबड़ा की बातें सुनने के बाद उनको अंदाजा हो गया है कि उनको कम काम क्यों मिल रहा है और अच्छी फिल्में उनके पास क्यों नहीं आ पाती हैं, उन्होंने कहा “मैं डार्क फिल्में करता हूं क्योंकि एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है बिना सोचे समझे कि वो मेरा नुकसान ही कर रहे हैं.’
एआर रहमान ने कहा कि वे ईश्वर और तकदीर में विश्वास रखते हैं, सब कुछ ईश्वर के ही जरिए आता है, उन्होंने कहा ‘लोग चाहते हैं कि मैं उनके लिए काम करूं लेकिन साथ ही वो लोग भी है जो नहीं चाहते कि मुझे काम मिले. मैं ईश्वर में विश्वास रखता हूँ इसलिए मैं अपनी फिल्में कर रहा हूं, लेकिन आप सभी का मेरे पास आने के लिए स्वागत है.’
समाचार साभार – नवभारत टाइम्स