हरिद्वार – उत्तरप्रदेश में ताबड़तोड़ हो रहे एनकाउंटर से वहां अपराधियों में दहशत है, लिहाजा उत्तरप्रदेश की सीमा पर बेस उत्तराखंड के जिलों को अलर्ट पर रखा जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के अपराधी कहीं उत्तराखंड में प्रवेश न कर जाएँ. उत्तराखंड का हरिद्वार देहात क्षेत्र अपराध के दृष्टिकोण से हमेशा संवेदनशील रहा है, हरिद्वार जनपद की सीमाएं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बिजनोर और मुजफ्फरनगर जीव से लगती हैं, ये तीनों ही जिले उत्तरप्रदेश में अपराध दर बहुत ज्यादा है.
ऐसा अनुमान है कि विकास दुबे एनकाउंटर के बाद और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के ऑपेरशन क्लीन स्वीप को गति देने के आदेश देने के बाद उत्तर प्रदेश के अपराधी अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान ढूंढने के लिए उत्तराखंड में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे. इसलिए उत्तराखंड पुलिस ने उनको रोकने के लिए कमर कस ली है हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश में सख्ती के बाद बदमाशों को उत्तराखंड दिखता है लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अवुडई कृष्ण राज एस के आदेश के बाद देहात पुलिस फ़ोर्स, इंटर स्टेट गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है.