देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने अब दूसरे निकटस्थ प्रदेशों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सर्विस शुरू करने का फैसला लिया है. उत्तराखंड परिवहन निगम ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, धर्मशाला और लुधियाना के लिए भी बस सेवाएं शुरू कर दी हैं, इन बस सेवाओं के शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली है, सरकारी बसों के न चलने से यात्रियों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, जरूरत पड़ने पर अभी तक यात्रियों को टैक्सी बुक करके जाना पड़ता था, ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक आरएल पैन्यूली ने बताया कि पहले दिन गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए दो-दो बसें भेजी गई हैं.
महाप्रबंधक आरएल पैन्यूली के अनुसार इन बस सर्विस में दोनों जगह के लिए एक-एक सेवा सुबह के समय और एक-एक सेवा शाम के समय भेजी गई है, इसके अलावा धर्मशाला और लुधियाना के लिए भी एक-एक सेवा भेजी गई है, इन सभी बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है, सभी सेवाओं में औसतन बीस यात्री ही भेजे गए हैं, शीघ्र ही लखनऊ और कानपुर के लिए बस सेवा शुरू करने का विचार है, परिवहन निगम मुख्यालय से आदेश मिलने पर तुरंत इन सेवाओं को भी शुरू कर दिया जाएगा, जैसे जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी उसके बाद बस सेवाओं में भी बढ़ोतरी की जायेगी.