देहरादून – भाई बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर उत्तराखंड की महिलाओं को उत्तराखंड सरकार ने तोहफा दिया है, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में महिलायें मुफ़्त यात्रा कर सकेंगी, उत्तराखंड सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, महिलाओं को यह मुफ़्त यात्रा सुविधा राज्य की सीमाओं के भीतर ही दी जाएगी.
कोरोना महामारी और उसके चलते सरकारी आदेशों और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से रोड़वेज की बसों में आधी सवारियां ही सवारी करती थीं जिसकी वजह से सरकार ने बसों का किराया भी दोगुना कर दिया है, इसलिए आम जनता भी बसों की सवारी काम ही करती है, ऐसे में रक्षाबंधन पर महिलाओं को यह सरकारी तोहफा बहनों को किराए की चिंता मुक्त रखेगा.
उत्तराखंड सरकार पिछले कुछ वर्षों से ये सरकारी सुविधा महिलाओं को दे रही है, परिवहन सचिव शैलेश बगौली ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को यह सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए आदेश दिया है, इस त्यौहार पर महिलाओं की मुफ़्त यात्रा का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.