uttarakhand tourism boost plan

उत्तराखंड सरकार का फैसला – पर्यटक कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लेकर बिना रोक-टोक कर सकेंगे उत्तराखंड की सैर:

देहरादून – उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन बेहद महत्वपूर्ण है जो कोरोना संकट में बुरी तरह लड़खड़ा गया था पर अब उत्तराखंड की सरकार ने प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय को पटरी पर लाने का फैसला किया है, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फैसला लिया है कि अब दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटक बिना रोक-टोक के उत्तराखंड की खूबसूरती का आनंद ले सकेंगे, लेकिन उनको अपने साथ कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट किसी आधिकारिक अस्पताल से लेनी होगी, अगर ऐसा होता है तो उनको क्वारंटीन भी नहीं किया जाएगा, हालांकि यह सुविधा उन पर्यटकों के लिए नहीं है जो चारधाम यात्रा करेंगे.

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि देवभूमि में पर्यटक, Covid-19 नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लेकर राज्य में प्रवेश कर सकेंगे और बे रोक-टोक उत्तराखंड की खूबसूरती का नजारा ले सकेंगे, नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के प्रस्ताव से राज्य में किसी प्रकार के संक्रमण के खतरे से बचाव भी किया जा सकेगा, पर्यटन मंत्री ने कहा इस व्यवस्था से पर्यटन व्यवसाय को नई गति मिलेगी, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि इसके लिए देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी पर्यटकों को कोविड-19 टेस्ट संबंधी रिपोर्ट स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के वक्त अपलोड करनी होगी.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि उत्तराखंड में पर्यटन करने के लिए पर्यटकों को अनिवार्य रूप से इस रिपोर्ट को अपने साथ भी रखना होगा, जिन पर्यटकों ने कोविड-19 टेस्ट नहीं कराया है, उनको न्यूनतम 7 दिन की होटल बुकिंग करवाने की शर्त पर ही राज्य में प्रवेश मिलेगा, ऐसे में उन्हें 7 दिन तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन होना पड़ेगा, इसके बाद ही उनको उत्तराखंड में पर्यटन के लिए भ्रमण की अनुमति होगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *