uttarakhand assembly speaker found corona positive

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष भी कोरोना वायरस से संक्रमित, 23 को केवल एक दिन का होगा सत्र:

देहरादून – (भाषा) खबरों के अनुसार उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर 23 सितंबर से होने वाले मानसून सत्र के ठीक पहले आयी है, विधानसभा अध्यक्ष के अलावा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सहित कुछ अन्य विधायकों भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से सत्र को एक दिन के लिए सीमित करने का निर्णय रविवार को लिया गया, सत्र से पहले होने वाली सर्वदलीय बैठक और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सदन एक ही दिन चलेगा और उसमें प्रश्नकाल नहीं होगा, हालांकि, कार्यस्थगन में जनहित के मुद्दों को उठाया जाएगा. यह सत्र तीन दिन के लिए प्रस्तावित था, बैठक की अध्यक्षता करने वाले विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने ‘भाषा’ को बताया कि कोरोना काल की विकट परिस्थितियों के मद्देनजर सभी सदस्यों ने इस बात पर सहमति जताई कि सदन की कार्यवाही एक दिन ही चलायी जाए. उन्होंने बताया कि सदन में प्रश्नकाल न रखे जाने तथा कार्यस्थगन प्रस्तावों के जरिए जनहित के मुद्दे उठाने पर भी सहमति बनी. चौहान ने बताया कि सत्र के दौरान कार्यवाही विधानसभा में ही होगी और मंडप के अलावा दर्शक और प्रेस दीर्घाओं में भी विधायकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.

उत्तराखंड विधानसभा में एक मनोनीत विधायक सहित कुल 71 सदस्य हैं, विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल तथा इंदिरा के अलावा कुछ अन्य विधायक भी कोविड-19 से पीड़ित हैं, विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने ट्विटर के जरिये खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा कि आज उन्होंने देहरादून स्थित अपने आवास पर कोविड-19 की आरटी-पीसीआर विधि से जांच करवायी जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की ‘‘मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वह कृपया स्वयं एकांतवास में चले जाएंl कृपया सावधानी बरतें, स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी सुरक्षित रखें।’

इस बीच, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा को रविवार को एयरलिफट करके गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, इंदिरा की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिवक आने पर पहले उन्हें हल्द्वानी से देहरादून लाया गया और फिर गुरुग्राम भेजा गया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *