corona cases increasing in uttarakhand and recovery rate lowered to 90 percent

उत्तराखंड में 6 हजार के पार एक्टिव कोरोना केस, 728 नए केस और 10 की मौत, रिकवरी रेट गिरकर 89.61 प्रतिशत पहुंचा:

देहरादून – उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के कुल 728 नये मरीज मिले है और 10 मरीजों की मृत्यु की खबर आयी है, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 81939 हो गई है जिसमे 73422 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 1351 हो गया है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को देहरादून में 246, नैनीताल में 132, हरिद्वार में 72, अल्मोड़ा में 41, पौड़ी में 37, पिथौरागढ़ में 32, उधम सिंह नगर में 32, चमोली में 28, बागेश्वर में 21, चम्पावत में 10, रुद्रप्रयाग में 25, टिहरी में 26 और उत्तरकाशी में 26 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

शनिवार को दून मेडिकल कॉलेज में 1, हिमालयन हॉस्पिटल में 1, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 3, बेस अस्पताल श्रीनगर में 2 और अल्मोड़ा बेस अस्पताल में 3 संक्रमण मरीजों की मौत हो गई।

शनिवार को राज्य में अब तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 73422 हो गई है राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 435 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. राज्य में 6207 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों या सेल्फ आइसोलेशन में इलाज चल रहा है, राज्य भर से 12 हजार से अधिक मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 13 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है.

रिपोर्ट के अनुसार जाड़े के आने से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, और ठीक होने की दर में भी गिरावट आ गई है, राज्य में पिछले डेढ़ महीने पहले रिकवरी रेट 91 प्रतिशत पहुंच गया था लेकिन अब यह गिरकर 90 प्रतिशत से नीचे पहुंच गया है, वर्तमान में रिकवरी रेट 89.61 प्रतिशत है, रिकवरी रेट गिरने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *