Financial Fraud in Uttarakhand Education

उत्तराखंड में 22 कॉलेज संचालकों ने किया करोड़ों का अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रवृत्ति घोटाला, गबन का मुक़दमा दर्ज:

देहरादून – उत्तराखंड में बड़े स्तर पर 22 कॉलेज संचालकों द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति छात्र/छात्राओं के अपने संस्थानों में फर्जी प्रवेश दर्शाकर फीस प्रतिपूर्ति के रूप में समाज कल्याण विभाग से करोड़ों रुपये की धनराशि का गबन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है, जियकी जांच शासन द्वारा गठित एक विशेष अन्वेषण दल (SIT) कराये जाने की संस्तुति कर दी गयी है.

घपले में लिप्त शैक्षिक संस्थानों से संबंधित समस्त दस्तावेजों और अभिलेखों की विस्तृत जांच और छात्रों के बयानों से यह साफ हुआ है कि जिला समाज कल्याण विभाग देहरादून और हरिद्वार से धोखाधड़ी करके और फर्जी प्रवेश दिखाकर करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति का गबन किया गया है, इसी के मद्देनजर 22 शैक्षिक संस्थानों के खिलाफ 10 करोड़ 88 लाख 73 हजार 124 रुपये के गबन के तहत देहरादून और हरिद्वार के विभिन्न थानों में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *