देहरादून – उत्तराखंड में कोविड मरीजों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है, सोमवार को कोविड-19 की वजह से 9 मरीजों की मृत्यु हो गयी है, कोविड संक्रमण के 389 नए मामले सामने आने से इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है, कोरोना महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 10,021 हो गई, राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी द।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 6 कोरोना मरीजों की मृत्यु हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई जबकि दो लोगों की मृत्यु AIIMS ऋषिकेश में हुई है, एक व्यक्ति की देहरादून के श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में हुई है, इस महामारी से अब तक प्रदेश में 134 लोगों की मौत हो चुकी ह।
कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 178 नए मामले हरिद्वार जिले में सामने आए जबकि उधमसिंह नगर में 110, देहरादून में 41 और नैनीताल जिले में 25 मामले सामने आए हैं, प्रदेश में अब तक कुल 6,301 मरीज उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं और ऐक्टिव मामलों की संख्या 3,547 है, प्रदेश में कोविड-19 के 39 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं,