uttarakhand government takes hard steps against weekend lock down in dehraduncorona Pandemic

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर सख्ती बढ़ी, दिल्ली से आने वालों का होगा कोरोना टेस्ट, देहरादून में वीकेंड लॉकडाउन:

देहरादून – पूरे देश और उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखकर उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं, देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने हालातों का जायजा लेने के बाद आदेश जारी कर दिया है, अब जिले के सभी एसडीएम और सिटी मैजिस्ट्रेट को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि जिले में साप्ताहिक लॉकडाउन का पूरी तरह पालन हो. अगर कोई दुकानदार इसका पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा कायम करने का स्पष्ट आदेश है.

वीकेंड लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी के अनुसार सिर्फ फल-सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप, गैस सर्विसेज और दवाइयों की दुकाने ही खुलेंगी, इसके अलावा किसी और सामान की कोई और दुकान खुलने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

दूसरी ओर सरकार ने दिल्ली से आने वाले यात्रियों के लिए एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों के पास पिछले 96 घंटे की कोविड निगेटिव रिपोर्ट जरूर होनी चाहिए, रिपोर्ट न लेकर आने वालों का टेस्ट एयरपोर्ट पर ही किया जाएगा, जिसकी कीमत उनको स्वयं वहां करनी होगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *