देहरादून – राज्य में शुक्रवार को कोरोना के कुल 288 नये मरीज सामने आए हैं, जिसमे सबसे अधिक 62 मरीज उधम सिंह नगर से आये हैं, अब तक 518 मरीज ठीक भी हुए हैं, कोरोना के कारण 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु भी हुई है, अब तक प्रदेश में कुल मृत्यु का आंकड़ा 979 पहुंच गया है.
राज्य सरकार के द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4656 कोरेाना के एक्टिव केस हैं, कुल मरीज 59796 और ठीक होने वालों की संख्या 53718 है, इस तरह रिकवरी रेट 89.84 प्रतिशत पहुंच गया है, संक्रमण दर 6.40 प्रतिशत पहुंच गई है, शुक्रवार को 12363 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव रही, 13029 सैंपल जांच को भेजे गए.
अभी तक राज्य में कुल निगेटिव सैंपल की संख्या 874177 पहुंच गई है। अभी भी 15984 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, शुक्रवार को सब अधिक 62 केस उधम सिंह नगर से आये हैं, 5 केस अल्मोड़ा से, 13 बागेश्वर, 10 चमोली, 7 चंपावत, 44 देहरादून, 17 हरिद्वार, 33 नैनीताल, 41 पौड़ी, 4 पिथौरागढ़, 26 रुद्रप्रयाग, 12 टिहरी, 62 यूएसनगर, 14 उत्तरकाशी में पॉजिटिव पाए गए हैं.
आज AIIMS ऋषिकेश में 2, हिमालयन हॉस्पटल में 1, दून मेडिकल कालेज में 1, 2 महंत इंद्रेश अस्पताल, 1 यूएसनगर, एक बागेश्वर, 2 सुशीला तिवारी हल्द्वानी और 1 मरीज की श्रीनगर बेस अस्पताल में मृत्यु हुई है.