uttarakhand flood 3 died

उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर, 3 महिलाएं बहीं:

देहरादून, 5 जुलाई (भाषा), उत्तराखंड में मानसून की बारिश से हालात अस्तव्यस्त हो गए हैं, उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए, जिसमें 3 महिलाएं बह गयीं और कई जगह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए, SDRF के सूत्रों के अनुसार, नैनीताल जिले के खैरना क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कोसी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से 3 महिलाएं बह गयीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तलाश और बचाव अभियान शुरू किया.

SDRF की टीम ने एक महिला कमला देवी (30) के शव को बरामद कर लिया, दो अन्य महिलाएं ललिता देवी (30) और लता देवी (26) अभी भी लापता है, गोताखोरों और लोगों की मदद से उनकी तलाश जारी है, तीनों महिलाएं सुबह खैरना के जंगलों में चारापत्ती और लकडियां लेने गयी थीं पर अचानक आयी बारिश से बरसाती नालों में बाढ़ का पानी आने से तीनों महिलाये फंस गयीं.

प्रदेश के अनेक स्थानों में कल रात से भारी बारिश की सूचना है जिससे नदी और नालों में उफान आ गया, कोटद्वार, यमुनोत्री और कई अन्य जगहों में नालों और गदेरों में पानी आने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयीं, मौसम विभाग द्वारा उपलब्ध आंकडों के अनुसार, देहरादून में पिछले 24 घंटों के दौरान 94.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी जबकि अभी गरज के साथ हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है, प्रदेश के अन्य स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *