State BJP sent names of candidates for rajyasabha election to high command

उत्तराखंड भाजपा ने राज्यसभा चुनावों की तैयारी पूरी की, राज्यसभा सीट के लिए पांच नामों की सूची आलाकमान को भेजी:

देहरादून – (भाषा) उत्तराखंड भाजपा ने राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले चुनाव के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है, राज्य की तरफ से उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए प्रदेश की तरफ से पार्टी आलाकमान को पांच नामों की की सूची भेजी है, प्रदेश भाजपा के सूत्रों ने बताया कि सूची में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय सचिव महेंद्र पांडेय, पूर्व सांसद बलराज पासी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष अनिल गोयल और पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल का नाम शामिल है.

उत्तराखंड से राज्यसभा की सीट पर राज्य में कांग्रेस शासनकाल में राज बब्बर को भेजा गया था जिनका कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त होगा और इस सीट के लिये आगामी 9 नवंबर को चुनाव होना है, इसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर है जिसका मतलब है कि भाजपा एक या दो दिन में उत्तराखंड से अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर सकती है. राज्यसभा की इस रेस में समझा जा रहा है पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का पलड़ा भारी है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *