देहरादून – कोरोना महामारी ने उत्तराखंड में एक नया टेंशन दे दिया है, प्रदेश के पौड़ी जिले 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं को कोराना होने की सूचना प्राप्त हुई है, इसके बाद जिले के पांच ब्लाकों के कुल 84 स्कूलों को अगले पांच दिनों के लिए बंद करवा दिया गया है, प्रदेश में धीरे धीरे स्कूल खुलने लगे थे जिसके तहत इन शिक्षकों की स्कूल खुलने से पहले COVID-19 की जांच कराई गयी थी, क्योंकि सरकार की ओर से पहले ही जांच कराने का आदेश दिया गया था.
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सुरक्षा अधिकारी अमित नेगी ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी 13 जिलों के जिलाधिकारियों के द्वारा ऑन-ड्यूटी स्कूल शिक्षकों की Covid-19 टेस्ट आवश्यक रूप से कराने के निर्देश दिए हैं, उधर, एक कार्मिक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शिक्षा परिसर पौड़ी में अपर निदेशक बेसिक के कार्यालय को भी तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.