uttarakhand dgp ashok kumar monitored arrangement of kumbh mela 2021

उत्तराखंड के डीजीपी द्वारा आगामी कुंभ में सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल स्थापित करने के निर्देश:

हरिद्वार – उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने आगामी कुंभ मेले में सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल स्थापित करने के निर्देश दिए हैं, इस सेल का काम राष्ट्रविरोधी और सांप्रदायिक पोस्ट सामग्री पर नजर रखने के लिए किया जाएगा, उन्होंने पूरे कुंभ क्षेत्र में सीसीटीवी मैपिंग करने और उसके द्वारा निगरानी के भी आदेश दिए हैं, डीजीपी ने भीड़ प्रबंधन के लिए सारी तैयारियां पूरी करने आदेश दिए हैं.

डीजीपी अशोक कुमार ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की, इस बैठक में कुंभ को सकुशल रूप से संपन्न कराने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए, उनकी पिछली बैठक में तय हुआ था कि मकर संक्रांति का स्नान कुंभ पुलिस ही कराएगी, कुम्भ की व्यवस्था को सेक्टरों में बांटा गया है हर सेक्टर की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों को सौंपी गयी है, उनकी जिम्मेदारियों को भी स्पष्ट रूप से बता दिया गया है इसके साथ ही कुंभ क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन समय से कराने के निर्देश भी उन्होंने दिए गए हैं.

डीजीपी ने बताया कि यातायात सुगमता से चले, इसके लिए यातायात निदेशक को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि प्रबंधन के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाए, ताकि, समय रहते इस पर काम कर तैयारियां की जा सकें. राष्ट्रविरोधी तत्वों, अपराधियों और नामी अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न राज्यों के साथ तालमेल बैठाया जा रहा है, इनसे संबंधित अभिसूचना इकट्ठा करने के लिए टीमों को भी रवाना किये जाने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने कहा कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मॉकड्रिल शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *