Haridwar turns as corona center in Uttarakhand

उत्तराखंड का कोरोना केंद्र बना हरिद्वार, मरीजों की संख्या 3 हजार के पार, प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती:

हरिद्वार – कोरोना का कहर उत्तराखंड पर भी टूट रहा है, कोरोना संक्रमण मामले हरिद्वार में लगातार बढ़ते जा रहे हैं, यहां तक कि हरिद्वार जिला कोरोना संक्रमण के मामले में उत्तराखंड के सभी जिलों से आगे निकल गया है, हरिद्वार जिले में सैम्पलिंग, संक्रमित लोगों की संख्या और कंटेनमेंट ज़ोनो की संख्या प्रदेश के सभी जिलों में सबसे ज्यादा हो गई है, कोरोना जांच के बाद पता चला है कि विगत दिनों से हरिद्वार जिले में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं, इसलिए कहा जा सकता है कि प्रशासन के सामने बड़ी चुनौतियां अब आने वाली हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, हर दिन मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि चिंता का सबब हो गयी है, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 497 नए मामले सामने आए थे, राज्य सरकार कई फ्रंट पर कोरोना से जूझ रही है, पर सबसे बड़ी चिंता हरिद्वार बना हुआ है.

हरिद्वार जिले में अब तक लगभग 50 हज़ार लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमे 3138 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 368 हो गई है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *